28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास के युग में लटके हैं 1940 इंदिरा आवास

जमशेदपुर : जिले में 1940 इंदिरा आवास का निर्माण अब भी लटका हुआ है. 2016-17 से ग्रामीण क्षेत्र के आवास विहीन या कच्चे मकान में रहने वालों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चलायी जा रही है. 2011-12 से 2015-16 तक जिले में गरीबों के लिए इंदिरा आवास का निर्माण किया गया. चार वर्षों में […]

जमशेदपुर : जिले में 1940 इंदिरा आवास का निर्माण अब भी लटका हुआ है. 2016-17 से ग्रामीण क्षेत्र के आवास विहीन या कच्चे मकान में रहने वालों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चलायी जा रही है. 2011-12 से 2015-16 तक जिले में गरीबों के लिए इंदिरा आवास का निर्माण किया गया. चार वर्षों में 16080 इंदिरा आवास स्वीकृत किये गये, जिसमें से 14140 का निर्माण पूरा हुआ अौर 1940 का निर्माण अब भी लंबित है.

2014 में एनडीए की सरकार आने के बाद इंदिरा आवास का नाम बदल कर प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास किया गया अौर लाभुकों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गयी तथा 2016-17 से अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास बन रहे हैं.
बन चुके हैं 20 हजार से ज्यादा पीएम ग्रामीण आवास : 2016 से प्रधानमंत्री अब तक 20 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बन चुके हैं तथा नये वित्तीय वर्ष में मिले लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. 2016 से 2019 तक (सितंबर माह के आंकड़े के अनुसार) 21450 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लक्ष्य की तुलना में 19903 ग्रामीण आवास पूरे किये जा चुके हैं.
सितंबर अौर नवंबर माह में आवास निर्माण में प्रगति हुई है.270 लोगों ने पैसे लेकर नहीं बनाये हैं पीएम आवास : जिले में 270 ऐसे लाभुक चिह्नित किये गये हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए विभिन्न किस्तों की राशि लेने के बाद आवास का निर्माण नहीं किया.
ऐसे लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है. बहरागोड़ा में 39, बोड़ाम में 35, चाकुलिया में 66, धालभूमगढ़ में 51, डुमरिया में नौ, घाटशिला में छह, जमशेदपुर में पांच, गुड़ाबांदा में शून्य, मुसाबनी में 28, पटमदा में 14 व पोटका में 17 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है.
लंबित प्रखंडवार इंदिरा आवास की स्थिति
प्रखंड स्वीकृत पूर्ण लंबित
बहरागोड़ा 1379 934 445
बोड़ाम 1307 1170 137
चाकुलिया 1813 1664 149
धालभूमगढ़ 768 713 55
डुमरिया 1224 1168 56
घाटशिला 1263 1110 153
जमशेदपुर 1711 1685 26
गुड़ाबांदा 711 662 49
मुसाबनी 1945 1529 416
पटमदा 1848 1736 112
पोटका 2111 1769 342
कुल 16080 14140 1940

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें