जमशेदपुर : बिजली विभाग की ओर से शनिवार को मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबुलिंग का कार्य होेगा. इसके कारण मानगो के विभिन्न इलाकों में लगभग आठ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
इसकी जानकारी देते हुए निगम के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सुबह नौ से शाम पांच बजे तक गुलजारबाग, इंदिरा कॉलोनी, जवाहरनगर रोड नंबर-17, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 वेस्ट, जवाहरनगर रोड नंबर-15, न्यू कपाली बस्ती सहित अन्य इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.