19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कांग्रेस ने बनायी दो नयी कमेटी

जमशेदपुर: सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने जिला में दो नयी कमेटी का गठन किया है, जिसमें कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 86 बस्ती का मालिकाना हक, बिजली, पानी के मुद्दे पर फोकस करके काम करने के लिए एक कमेटी होगी, जिसमें तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी, आनंदमय पात्र, नवीन पाठक, प्रिंस […]

जमशेदपुर: सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने जिला में दो नयी कमेटी का गठन किया है, जिसमें कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 86 बस्ती का मालिकाना हक, बिजली, पानी के मुद्दे पर फोकस करके काम करने के लिए एक कमेटी होगी, जिसमें तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी, आनंदमय पात्र, नवीन पाठक, प्रिंस सिंह, अखिलेश यादव, जय प्रकाश शर्मा, संदीप सिन्हा चौधरी हैं.

दूसरी कमेटी में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भाजपा के दस वर्षो की कार्यशैली एवं तथ्यों की समीक्षा कर जानकारी देगी. इसमें अरूण यादव, खगेनचंद्र महतो, राजकिशोर यादव, अमरजीतनाथ मिश्र, राम स्वरूप यादव, संजय प्रसाद को संयुक्त जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इससे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री खां ने जिले के प्रखंडों के विभिन्न पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें 86 बस्ती, एनएच 33 का खास्ता हाल, भाजपा के शासनकाल की खामियां समेत अन्य जनमुद्दों पर आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों की राय ली गयी. बैठक में सुरेश मुखी, दुखनी माई सरदार, रीना घटक, संजय प्रसाद, राजेंद्र राव,अवधेश सिंह, पीके सिंह, अमर मिश्र समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें