जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का निर्माण किया था अौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे संवारने का काम कर रहे हैं. जमशेदपुर की जनता ने एक मजदूर को प्रतिनिधि बनाने का काम किया. पार्टी व प्रधानमंत्री ने मजदूर को राज्य की सेवा करने का दायित्व सौंपा.
पांच वर्ष में राज्य की सेवा कर राज्य की गरीबी समाप्त करने की दिशा में काम किया. जमशेदपुर को विश्व प्रसिद्ध टाटा स्टील अौर एशिया की प्रसिद्ध अौद्योगिक इकाई के कारण जाना जाता है. पार्टी ने उद्योग नीति में बदलाव किया, जिससे अौद्योगिक विकास को गति मिली है. 162 नये उद्योग को मंजूरी दी गयी.
अॉटो कलस्टर की स्थापना, 2800 करोड़ के निवेश अौर एक लाख लोगों को रोजगार मिला है. जमशेदपुर नये रूप में विख्यात होता जा रहा है. चौड़ी सड़कें व पार्क निर्माण हुआ. जमशेदपुर तेजी से शिक्षा का हब बनता जा रहा है. प्रोफेशनल कॉलेज बनाये गये हैं. महिला विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. मणिपाल मेडिकल कॉलेज का काम भी तेजी से चल रहा है.