इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर के छात्र को साइबर क्रिमिनल ने बनाया शिकार
Advertisement
केबीसी के नाम पर 1.95 लाख की ठगी
इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर के छात्र को साइबर क्रिमिनल ने बनाया शिकार जमशेदपुर : टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र से साइबर अपराधियों ने 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामला बिष्टुपुर साइबर थाने में दर्ज किया गया है. छात्र द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि […]
जमशेदपुर : टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र से साइबर अपराधियों ने 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामला बिष्टुपुर साइबर थाने में दर्ज किया गया है. छात्र द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के माध्यम से 25 लाख रुपये लॉटरी निकलने की बात कही गयी.
छात्र से नियमों का हवाला देकर लॉटरी पर आयकर के रूप में 72 सौ रुपये की मांग की गयी. 25 लाख के लालच में छात्र ने रकम कोलकाता के बेबी गुहा के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी. इस तरह ठगों ने छात्र से कुल 55 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. 55 हजार गंवाने के बाद युवक को ठगी का अहसास हुआ. उसने ठग के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रुपये लौटाने को कहा.
ठगों ने उसे फिर से झांसा में लेते उसके खिलाफ मुकदमा होने की बात कह कर 12 हजार रुपये और अकाउंट में डालने को कहा. यह राशि भी डर से छात्र ने डाल दी. ऐसा करके छात्र से कुल 1.95 लाख रुपये ठगों ने अकाउंट में डलवा लिया. शहर के इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर के छात्र से 31 अक्तूबर से लेकर 20 नवंबर के बीच यह ठगी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement