जमशेदपुरः किसी हाल में बस्तियों में पानी-बिजली नहीं दी जा सकती है. यह बात जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कही. शहर के सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद श्री माथुर शुक्रवार को यूनाइटेड क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बस्तियों में पानी-बिजली देने का मुद्दा काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी मांग भी उठती रही है, लेकिन हाई कोर्ट का निर्देश है कि अतिक्रमित बस्तियों में पानी-बिजली नहीं दी जा सकती है. अतिक्रमित भवनों में भी नागरिक सुविधाएं नहीं देने को कहा गया है. हाई कोर्ट के आदेश के विपरीत कोई काम नहीं किया जा सकता है.
अतिक्रमण हटाया जायेगा : जुस्को एमडी ने कहा कि अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गयी है. जिला प्रशासन का सहयोग लेकर जहां जरूरी होगा, वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा. आगे से कोई अतिक्रमण न हो, इसकी भी व्यवस्था की गयी है.
पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होगी : श्री माथुर ने बताया कि यातायात को लेकर वेस्टर्न कॉरिडोर का काम चल रहा है. इस्टर्न कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है. सरकार के सहयोग से सारा काम हो रहा है. जुस्को ने बिष्टुपुर बाजार में पार्किंग की व्यवस्था की है, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जनता के सहयोग के बिना ट्रैफिक की समस्या दूर नहीं हो सकती है. पहले बिष्टुपुर एरिया को दुरुस्त किया जायेगा, उसके बाद साकची क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था ठीक की जायेगी.
जनता का सहयोग जरूरी
श्री माथुर ने कहा कि मच्छरों को रोकने और सफाई के लिए जनता का सहयोग जरूरी है. गैर कंपनी कमांड एरिया में भी गंदगी के कारण मच्छर पनपते हैं. यह एक बड़ी परेशानी है, जिसे दूर किया जायेगा. कूड़ेदान में ही कूड़ा डाला जाये तो समस्या का निराकरण संभव है.
स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा काम
जुस्को एमडी ने बताया कि टाटा स्टील स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. टीएमएच में निरंतर सुधार हो रहा है, लेकिन यहां बिजनेस कम होने के कारण प्रोफेशनल्स नहीं आ पा रहे हैं और बड़े शहरों में ही रह रहे हैं. इसके बावजूद स्थिति दुरुस्त करने की हर संभव कोशिश हो रही है.