जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार काे कोल्हान में तीन चुनावी सभाओं काे संबाेधित करेंगे. यह जानकारी महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह 10 बजे साेनारी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. यहां से वे 11 बजे चक्रधरपुर के बूढ़ी घाेड़ा उच्च विद्यालय मैदान के लिए उड़ान भरेंगे. उनके साथ भाजपा नेता सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे भी रहेंगे.
वहां भाजपा प्रत्याशी सह प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे. 1.30 बजे मुख्यमंत्री बाघमारा के चार माेड़ मैदान (चाईबासा) में सभा करेंगे. दोपहर 2.55 बजे मनाेहरपुर में भाजपा प्रत्याशी गुरुचरण नायक के समर्थन में नंदपुर फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे. वहां से वे 4.30 बजे साेनारी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. दिनेश कुमार ने बताया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 30 काे चाकुलिया में बहरागाेड़ा से भाजपा प्रत्याशी कुणाल के समर्थन में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगी.