17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति कर रही है प्याज के स्टॉक लिमिट की मॉनिटरिंग

जमशेदपुर : बढ़ते प्याज के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने थोक व खुदरा व्यापारियों का स्टॉक लिमिट तय कर दी है. थोक विक्रेता 500 तथा खुदरा विक्रेता 100 क्विंटल स्टॉक रख सकते हैं. जिला प्रशासन भी थोक व खुदरा दोनों बाजार पर पैनी नजर रखी हुई है. बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार […]

जमशेदपुर : बढ़ते प्याज के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने थोक व खुदरा व्यापारियों का स्टॉक लिमिट तय कर दी है. थोक विक्रेता 500 तथा खुदरा विक्रेता 100 क्विंटल स्टॉक रख सकते हैं. जिला प्रशासन भी थोक व खुदरा दोनों बाजार पर पैनी नजर रखी हुई है. बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने थोक व्यापारियों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा तय किये गये स्टॉक लिमिट का अनुपालन करें.

प्याज के दाम में अंकुश लगाने के लिए व्यापारी भी सहयोग प्रदान करें. कम से कम मार्जिन रखकर प्याज की बिक्री करें. उन्होंने कहा कि जिला उत्पादन बाजार समिति स्टॉक सीमा को सुनिश्चित करने के लिए थोक विक्रेताओं की स्टॉक की जांच भी कर रही है. साथ ही स्टॉक की सारी जानकारी बाजार समिति बोर्ड रांची को भी प्रतिदिन भेजी जा रही है.
60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा प्याज : खुदरा बाजार में प्याज में 60 से 80 रुपये में बिक रहा है, जबकि थोक बाजार में प्याज की कीमत अभी भी 55 से 75 रुपये यानी 5500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल है.
जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद व्यापारियों ने कम मार्जिन रखकर इसे बेचना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों खुदरा बाजार में प्याज का भाव और थोक में प्याज का भाव के बीच जमीन-आसमान का अंतर था. खुदरा व्यापारी मनमाने तरीके से प्याज बेच रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें