जमशेदपुर : साकची बाजार में खरीदारी करने पहुंचे बिरसानगर जोन नंबर छह निवासी अवतार सिंह की तीन वर्षीय बेटी गुम हो गयी. अवतार सिंह और उनकी पत्नी ने बाजार में कई जगहों पर बेटी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली. दूसरी ओर, अवतार सिंह की बेटी भटकती हुई बसंत टॉकिज के पास जा पहुंची.
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची को पकड़ा और उससे नाम पता पूछा. लेकिन वह बता नही सकी. जिसके बाद पुलिस बच्ची को साकची थाना ले गई. थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची को बिस्कुट खिलाया. इधर, बेटी की तलाश में अवतार सिंह और उनकी पत्नी बसंत टॉकिज के पास पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी साकची थाने में है. साकची थाना में बेटी के सकुशल होने पर उन्होंने राहत की सांस ली. पुलिस ने बच्ची को अवतार सिंह को सौंप दिया.