जमशेदपुर : दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए हुए नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद 279 नामांकन सही पाये गये हैं. जबकि 20 नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. एक नामांकन होल्ड पर रखा गया है. चक्रधरपुर से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के कागजात में कुछ कमी थी, जिन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है.
21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि है. दूसरे चरण के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा. दूसरे चरण में सबसे अधिक नामांकन जमशेदपुर पूर्वी सीट से हुआ है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत यहां कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय, कांग्रेस के प्रो गौरव वल्लभ व झाविमो से अभय सिंह हैं. दूसरे स्थान पर जमशेदपुर पश्चिमी सीट है, जहां से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इस सीट से भाजपा के देवेंद्र सिंह, कांग्रेस से बन्ना गुप्ता हैं