मारपीट में घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज
जमशेदपुर : बिरसानगर के हुड़लूंग में 10 नवंबर को हुए मारपीट मामले में मदन सिंह ने बस्ती के राहुल लोहार समेत चार-पांच अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी मदन सिंह ने बताया है कि 10 नवंबर को वह घर में था, इसी बीच राहुल लोहार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की.
साथ ही जाति सूचक गाली-गलौज किया. वर्ष 2013 में भी उसने वाहन चलाने को लेकर मारपीट की थी. हालांकि उस समय मामले में समझौता हो गया था. पुलिस के अनुसार घटना के बाद घायल मदन सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में लेट हुई. पूर्व से दोनों पक्षों में विवाद है. मामले की जांच की जा रही है.