28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों के प्रज्ञा केंद्रों पर विधिक सेवा शुरू, नामांकन के अंितम दिन कई बड़े नेता भरेंगे पर्चा

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन (साेमवार) मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अभय सिंह, प्राे. गाैरव वल्लभ समेत दर्जनाें प्रत्याशी नामांकन करेंगे. सुबह दस बजे से तीन बजे तक नामांकन हाेगा. जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. […]

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन (साेमवार) मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अभय सिंह, प्राे. गाैरव वल्लभ समेत दर्जनाें प्रत्याशी नामांकन करेंगे. सुबह दस बजे से तीन बजे तक नामांकन हाेगा. जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मुख्यालय की ओर आनेवाले सभी मार्ग 10 बजे से दिन के तीन बजे तक जाम रहेंगे.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में रघुवर दास, निर्दलीय सरयू राय, झाविमाे के अभय सिंह, कांग्रेस के प्राे गाैरव वल्लभ, एआइएमआइएम से सुरजीत सिंह समेत अन्य निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी, निर्दलीय सरयू राय, कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, एआइएमआइएम के रियाज शरीफ समेत अन्य निर्दलीय, जुगसलाई से भाजपा के मुचीराम बाउरी, झामुमाे से मंगल कालिंदी, झाविमाे से रामचंद्र पासवान, निर्दलीय विप्लव भुइयां, अंजना भुइयां समेत अन्य. पाेटका से झामुमाे के संजीव सरदार, आजसू की बुलूरानी सिंह, झाविमाे से नरेश मुर्मू समेत अन्य निर्दलीय शामिल हाेंगे. सभी दलाें ने अपने-अपने नामांकन के पहले जुलूस निकालने का फैसला किया है.
नामांकन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता बाराद्वारी मैदान में जुटेंगे. वहां से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय आयेंगे. पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लव के समर्थक बिरसानगर संडे मार्केट से जुलूस की शक्ल में साकची पहुंचेंगे. आम बगान से पश्चिमी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थक डीसी आॅफिस आयेंगे. जुगसलाई विस से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थक साकची टैगोर अकाडमी मैदान से जुलूस की शक्ल में एसडीओ कार्यालय तक पहुंचेंगे.
झामुमो पोटका प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थक रेडक्रास भवन नामांकन के लिए आगे बढ़ेंगे. इस कारण सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के आसपास की सभी सड़कों पर जाम की स्थिति होगी. जाम से निबटने के लिए यहां अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बाग ए जमशेद से पुराना कोर्ट गोलचक्कर, जुबिली रोड, साकची जेल चौक रोड में भी जाम लगेगा. इससे स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
प्रशासन ने स्कूली वाहन व आम लोगों से मार्ग बदलकर आने का अनुरोध किया है. पुलिस के अनुसार सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण भीड़ रहेगी. फिलहाल किसी मार्ग से यातायात को बदला नहीं गया है. ज्यादा संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर जमा में फंसे लोगों को राहत दिलाने का प्रयास होगा.
संयुक्त अादेश जारी
जिला प्रशासन ने सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि के कारण शहर में सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक नो इंट्री घोषित की है. इस संबंध में रविवार की रात उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
जवान रहेंगे तैनात
उपायुक्त कार्यालय और एसडीओ कार्यालय के पास रैफ और जैप के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा पार्टिंयों द्वारा बनाये गये सभा स्थल पर भी पुलिस रहेगी. रविवार की रात एसएसपी ने एसपी सिटी सुभाषचंद्र जाट समेत शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक की.
भीड़ के कारण अधिक फोर्स लगायी गयी है
सोमवार को नामांकन का अंतिम तिथि है. इस दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. यातायात को लेकर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
अनूप बिरथरे,एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें