जमशेदपुर: टाटानगर रेल थाना में पश्चिम बंगाल के यात्री का केस दर्ज करने में टाल मटोल करने पर एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने दारोगा विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. श्री सिंह को डयूटी में लापरवाही बरतने पर शो-कॉज भी जारी किया गया है. जिसमें लापरवाही क्यों और किस हालत में हुई है, इसका जवाब देने को कहा गया है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
रेल एसपी ने उक्त दारोगा का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर सस्पेंड व विभागीय कार्रवाई का संकेत दिया है. बताया जाता है कि बंगाल के यात्री ने ट्रेन में हुई अप्रिय घटना की जानकारी आरपीएफ को दी थी. आरपीएफ ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. मगर जीआरपी ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं आरपीएफ आइजी ने इस मामले को गंभीरता से लिया.
उन्होंने आरपीएफ की रिपोर्ट पर रेल पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने पर आपत्ति जतायी. आरपीएफ आइजी की सूचना पर रेल एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.