मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
Advertisement
सीनियर रेजिडेंट्स दूसरे दिन भी हड़ताल पर, जूनियर डॉक्टरों ने संभाला ओपीडी
मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के 32 सीनियर रेजिडेंट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. इमरजेंसी और ओपीडी में जूनियर रेजिडेंट मरीजों का इलाज किया. हालांकि कुछ मरीजों ने जूनियर डॉक्टरों से इलाज नहीं कराया. इस दौरान सभी ओपीडी खुले हुए थे, इस वजह से मरीजों को परेशानी नहीं […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के 32 सीनियर रेजिडेंट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. इमरजेंसी और ओपीडी में जूनियर रेजिडेंट मरीजों का इलाज किया. हालांकि कुछ मरीजों ने जूनियर डॉक्टरों से इलाज नहीं कराया. इस दौरान सभी ओपीडी खुले हुए थे, इस वजह से मरीजों को परेशानी नहीं हुई.
तीन माह से नहीं मिला वेतन
32 सीनियर रेजिडेंट को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध सभी डॉक्टर तीन दिवसीय पेन डाउन हड़ताल पर चले गये हैं. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ नकुल चौधरी ने बताया कि सीनियर रेजिडेंट की ओर से हड़ताल पर जाने संबंधी ज्ञापन दिया गया है. रेजिडेंट कब तक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे, उसके बारे में ज्ञापन में कोई चर्चा नहीं है. एमजीएम के सीनियर रेजिडेंट ने बताया कि बिहार, बंगाल सहित अन्य प्रदेशों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन 80 हजार रुपये से अधिक है. लेकिन एमजीएम में वेतन का ही पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement