जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार शाम की है. धातकीडीह ए ब्लाक निवासी असफाक खान अरका जैन इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों की संख्या दो थी. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे और उन्होंने अपने चेहरे को ढंक रखा था.
असफाक के पैर में गोली लगी थी. सूचना पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में असफाक को टीएमएच में भर्ती कराया. जानकारी मिलने पर असफाक के पिता मुस्ताक खान पहुंचे. वे पीडब्लूडी विभाग में ठेकेदार हैं. उन्होंने धातकीडीह बी ब्लाॅक लाइन नंबर 3 निवासी मो. फिरोज पर फायरिंग में संलिप्तता का संदेह जताया है. मुस्ताक खान ने बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की.