27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लिए सीएनजी-पीएनजी स्टेशन का उद्घाटन आज

जमशेदपुर : गेल इंडिया पाइप लाइन से शुक्रवार से जमशेदपुर में गैस आपूर्ति की शुरुआत करेगी. पाइपलाइन से पीएनजी आैर सीएनजी गैस सप्लाई अभियान का उद्घाटन शुक्रवार काे गाेपाल मैदान में 12 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय, मंत्री रामचंद्र सहिस, सांसद […]

जमशेदपुर : गेल इंडिया पाइप लाइन से शुक्रवार से जमशेदपुर में गैस आपूर्ति की शुरुआत करेगी. पाइपलाइन से पीएनजी आैर सीएनजी गैस सप्लाई अभियान का उद्घाटन शुक्रवार काे गाेपाल मैदान में 12 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय, मंत्री रामचंद्र सहिस, सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा समेत काेल्हान के सभी विधायक माैजूद रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम की 23 लाख आबादी को ध्यान में रखकर तैयार याेजना पर 650 कराेड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

गेल इंडिया के कार्यपालक निदेशक केबी सिंह ने गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित एक हाेटल में योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सोनारी स्थित आशियाना गार्डेन से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएमजी) की सप्लाई की जायेगी. वहीं, मानगो के प्राइड फ्यूल सेंटर में कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) सप्लाई की शुरुआत होगी. सीएनजी से जमशेदपुर में गाड़ियां चलेंगी. अभी पटना से सड़क मार्ग से कंटेनर से प्राकृतिक गैस जमशेदपुर लायी जायेगी. इसके लिए पुरुलिया से जमशेदपुर तक 125 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा, इसके बाद कीमताें में आैर कमी आयेगी. दिसंबर 2020 तक पाइप लाइन से काेल्हान में गैस की सप्लाई शुरू हाे जायेगी.
परियोजना के पहले चरण में एक लाख से अधिक घरों को लाभांवित किया जा सकेगा. कार्यपालक निदेशक केबी सिंह ने बताया कि सोनारी के आशियाना गार्डेन, विशाल अपार्टमेंट, आस्था, मंदाकिनी, विजय शताब्दी, स्वर्ण बिहार सहित अन्य कॉलोनियों में गैस कनेक्शन तैयार है. 3600 घरों में कनेक्शन की तैयारी कर ली गयी है. शुरूआत दाैर में ढाई हजार घरों से की जायेगी. कार्यपालक निदेशक ने बताया कि गेल इंडिया से सप्लाई गैस काफी सुरक्षित है. इसमें प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों ही व्यवस्था हाेगी. गैस खत्म होने पर 10 मिनट में सप्लाई शुरू हो जायेगी. गैस 10-20 प्रतिशत तक सिलिंडर गैस से सस्ती होगी.
11 जगहों पर ही सीएनजी स्टेशन : शहर के शास्त्रीनगर, मानगो-टेल्काे दो-दो, जुगसलाई, एक्सएलआरआइ, मानगो हिल व्यू सहित अन्य इलाकों में सीएनजी स्टेशन स्थापना की जा रही है. गैस कनेक्शन लेने के लिए 354 रुपये का निबंधन शुल्क, पांच हजार डिपाेजिट आैर एक हजार रुपये अग्रिम देने होंगे. कार्यपालक निदेशक ने बताया कि पाइप गैस के सस्ती होने से ग्लास, टाइल्स आैर सिरामिक उद्याेग काे काफी बढ़ावा मिलेगा. स्टील कंपनी में गैस के प्रयाेग को लेकर बात चल रही है. रांची में प्रतिदिन 300 गाड़ियाें में 900 किलाे गैस की खपत फिलहाल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें