आदित्यपुर : दीपावली की रात शहर में ध्वनि स्तर इसके मानक स्तर से काफी अधिक रहा. इस बार सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण बिष्टुपुर में मापा गया. यहां 103.7 डेसिबल प्रदूषण था. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के वैज्ञानिक एसके झा ने बताया कि आदित्यपुर व जमशेदपुर को चार जोन में बांटकर छह स्थानों पर रविवार शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि का स्तर मापा गया.
इस दौरान एस टाइप चौक, इंदिरा चौक, बिष्टुपुर वाहन जांच केंद्र, नया कोर्ट, साकची गोलचक्कर व टीएमएच के पास विभिन्न समयों में वातावरण में फैली आवाज की तीव्रता मापकर डाटा तैयार किया गया. शांत क्षेत्र में ध्वनि का स्तर 40 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में 45 डेसिबल, व्यवसायिक क्षेत्र में 55 डेसिबल तथा औद्योगिक क्षेत्र में 70 डेसिबल मानक माना जाता है, इससे अधिक होने पर ध्वनि प्रदूषण माना जाता है.