जमशेदपुर : धनतेरस को लेकर साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, जुगसलाई, टेल्को, बारीडीह सहित बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य दुकानें सज कर तैयार हैं. वहीं दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. जिस कारण दुकानदारों की चिंता बढ़ गयी है.
दुकानदारों के अनुसार, बाजार पहले से ही मंदी की मार से त्रस्त है. धनतेरस को लेकर दुकानदारों को जो थोड़ी बहुत उम्मीद थी, वह भी बरसात के कारण खत्म होती नजर आ रही है. दुकानदारों ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो उन्हें काफी परेशानी होगी. कई दुकानदारों ने कर्ज लेकर दुकान में सामान सजा रखा है. उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों को होगा.
दुकानदारों ने कहा
हम पहले ही मंदी की मार झेल रहे हैं. ऑन लाइन खरीदारी का असर भी बाजार पर था. धनतेरस को लेकर थोड़ी सी उम्मीद थी. लेकिन दो दिन से हो रही बरसात का पूरा असर बाजार पर पड़ेगा. अगर धनतेरस के दिन बरसात बंद नहीं होती है तो काफी नुकसान होगा.
अरूप मल्लिक, बर्तन दुकानदार, स्टेशन रोड जुगसलाई
बरसात के कारण काफी परेशानी हो रही है. उम्मीद के मुताबिक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. धनतेरस के दिन हम दुकान के बाहर तक सामान रखते थे. पूरी दुकान ग्राहकों से भरी रहती थी. लेकिन इस बार मंदी के असर और दो दिन से हो रही बरसात के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं.
-रवि सिंह, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स, साकची
हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. बरसात के कारण कुछ ग्राहक घरों से कम निकल रहे हैं. लेकिन धनतेरस के दिन सोने चांदी की खरीदारी होती है. इसलिए हम लोगों को आशा है कि बरसात के बाद भी ग्राहक खरीदारी करने के लिए निकलेगें. धनतेरस बाजार पर ही दुकानदारों की उम्मीद टिकी है.
-पीयूष अडेसरा, ज्वेलरी दुकानदार
आम लोगों के बोल
बरसात के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कल धनतेरस है, कैसे खरीदारी होगी यही सोच रहे हैं. धनतेरस को कुछ न कुछ खरीदना जरूरी है. किसी तरह जाकर खरीदारी की जायेगी.
-विश्वनाथ, जुगसलाई निवासी
घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. पूजा के लिए सामग्री लेनी है. इसके साथ ही कुछ बरतन लेना है. कल भी अगर बरसात होती रही तो थोड़ी दिक्कत होगी. लेकिन किसी तरह खरीदारी की जायेगी.
-शंभु नाथ बोस, बर्मामाइंस
धनतेरस को लेकर काफी खरीदारी करनी है. बारिश नहीं हो, भगवान से हमारी यही प्रार्थना है. हम लोग किसी तरह कुछ न कुछ तो खरीद ही लेंगे, लेकिन दुकानदारों को काफी नुकसान होगा.
-शिव नाथ, गौशाला रोड, जुगसलाई
हमको फ्रीज लेना है. बरसात के कारण काफी परेशानी हो रही है. ज्यादा लोग बाजार में नहीं निकल पा रहे है. किसी तरह खरीदारी करने के लिए आये हैं. लेकिन अधिकांश लोग घर में रहने को मजबूर हैं.
-राधा मोहन झा, कदमा निवासी