27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज को मारने आये छह लोग, भाग कर बचायी जान

जमशेदपुर : एमजीएम के मेडिकल वार्ड के 48 नंबर बेड पर एडमिट सरायकेला सीनी के रहने वाले अनिल रजक को रविवार की रात नौ बजे मारने के लिए छह की संख्या में आये अपराधियों ने हमला कर दिया. अजय किसी तरह हाथ में लगे स्लाइन को निकाल कर वहां से भाग कर होम गार्ड कार्यालय […]

जमशेदपुर : एमजीएम के मेडिकल वार्ड के 48 नंबर बेड पर एडमिट सरायकेला सीनी के रहने वाले अनिल रजक को रविवार की रात नौ बजे मारने के लिए छह की संख्या में आये अपराधियों ने हमला कर दिया. अजय किसी तरह हाथ में लगे स्लाइन को निकाल कर वहां से भाग कर होम गार्ड कार्यालय पहुंचा. इस बीच सभी बदमाश उसका पीछा करते रहे, लेकिन पुलिस जवानों को देख वे लोग मेन गेट होकर ही भाग गये. होम गार्ड के जवानों को जब तक यह समझ आता, तब तक सभी फरार हो चुके थे.

बारिश होने के कारण किसी को भागते हुए जवानों ने भी नहीं देखा. पुलिस कार्यालय पहुंचे अजय ने आपबीती पुलिस वालों को बतायी. इसके बाद जवान मेडिकल वार्ड गये. जहां अजय एडमिट है, वहां भर्ती अन्य मरीज व उसके परिजनों ने भी छह सात युवकों के आने की बात कही है. इधर घटना की जानकारी साकची पुलिस को दे दी गयी, लेकिन देर रात तक पुलिस एमजीएम अस्पताल नहीं पहुंची थी.
अजय ने बताया कि रविवार की शाम सात बजे भी कुछ युवक उसे मारने की नियत से आये थे. वह डरा सहमा अपने बेड पर ही सोया था. अचानक रात नौ बजे उसकी आंखें खुली, तो वार्ड की खिड़की के पास तीन से चार युवक और बेड के सामने तीन से चार युवक खड़े थे. उनके हाथ में हथियार भी था.
डर से स्थिति खराब. किडनी की समस्या को लेकर अजय पिछले चार दिन से अस्पताल में एडमिट है. उसकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इस घटना के बाद अजय इतना डरा सहमा था कि उसका पूरा शरीर कांप रहा था. वह ठीक से कुछ बता नहीं पा रहा था.
हालांकि उसने किसी से कोई भी झगड़ा और दुश्मनी की बात से इनकार किया है. अजय सीनी के सोहनी क्षेत्र का रहने वाला है. वह पेशे से धोबी है. एक साल पहले वह अहमदाबाद के एक कपड़ा मिल में काम करता था.
घटना के बाद पहुंची पत्नी, फिर चली गयी घर
घटना के कुछ देर बाद ही अजय की पत्नी पिंकी देवी अस्पताल पहुंची. अजय ने पिंकी को पूरी घटना बतायी. वहीं पत्नी से पुलिस वालों ने भी पूछताछ की, तो उसने सीधे कहा कि अजय थोड़ा मानसिक रूप से बीमार है.
उसने यह भी कहा कि पति नशा का आदी है. वह इस तरह की बात करता रहता है. पत्नी ने खाना लेकर आने की बात बोल कुछ मिनट पति के साथ रहने के बाद वापस घर चली गयी. अजय की पत्नी पिंकी टेल्को मनीफीट के महानंद बस्ती में रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें