Advertisement
जमशेदपुर : कोल्हान के 14 सिटी मैनेजरों का तबादला
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के 64 नगर प्रबंधकों को तबादला कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल के हस्ताक्षर से बुधवार को यह आदेश से जारी किया गया है. इसके तहत कोल्हान के 14 सिटी मैनेजर का भी तबादला किया गया है. सभी नगर […]
जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के 64 नगर प्रबंधकों को तबादला कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल के हस्ताक्षर से बुधवार को यह आदेश से जारी किया गया है. इसके तहत कोल्हान के 14 सिटी मैनेजर का भी तबादला किया गया है. सभी नगर प्रबंधक को 23 अक्तूबर तक अपने नव पदस्थापित नगर निकाय में योगदान देने को कहा गया है. योगदान स्वीकृति के बाद ही सिटी मैनेजर को अक्तूबर के मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
यह आदेश तत्काल से प्रभावी होगा. रांची के सिटी मैनेजर संदीप कुमार, अंबुज कुमार सिंह और मृत्यंजय पांडेय को जेएनएसी का नया सिटी मैनेजर बनाया गया है, जबकि बुंडू के सिटी मैनेजर अनय राज को मानगो नगर निगम, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान को आदित्यपुर नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस के शकील अनवर मेंहदी को कपाली नगर परिषद, ज्योतिपुंज पांडेय को चाईबासा, रंजन कुमार पांडेय को गढ़वा, आदित्यपुर नगर निगम के राहुल कुमार को जुगसलाई नगर परिषद, आदित्यपुुर के रोहित राहुल सामद को खूंटी, आदित्यपुर के जितेंद्र कुमार का मानगो, जुगसलाई के अभिषेक राहुल को चक्रधरपुर, खूंटी के कुमार विवेक सिन्हा को आदित्यपुर, पाकुड़ के महेश जरिका को सरायकेला, चाईबासा के लुकेश कुमार सिंह को चिरकुंडा, आकाश डेविड को चाईबासा से सिमडेगा, सतीश कुमार को चाईबासा से बचरा, सरायकेला के राजेंद्र कुमार को जुगसलाई नगर परिषद स्थानांतरित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement