जमशेदपुर : गम्हरिया के बलरामपुर के अरुण सिंह (35) की सड़क दुर्घटना में मौत मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर मृतक के परिजनों ने कदमा थाने में हंगामा किया. परिजनों के साथ बस्ती के लोग भी थाने पहुंचे थे. मृतक के परिजन टक्कर मारने वाले दोनों स्कूटी चालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इधर, मामले को सुलझाने के लिए स्थानीय स्तर के कई नेता भी थाने पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन काफी आक्रोशित थे.
थाना पहुंची मृतक की पत्नी नीतू देवी और 14 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दौरान काफी देर तक थाना में गहमा-गहमी बनी रही, बाद में पुलिस ने स्कूटी चालक और उनके परिजनों को थाने बुलाया और समझौते का प्रयास किया. लेकिन परिजन मुआवजे की जगह सजा दिलाये जाने की बात पर अड़ गये. बाद में परिजनों ने दोनों स्कूटी चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाया. स्कूटी चलाने वाले दोनों चालक नाबालिग हैं.
फेरी कर हवा मिठाई बेचने वाले अरुण सिंह की 10 अक्तूबर को कदमा फॉर्म एरिया में दुर्घटना में मौत हो गयी थी, लेकिन परिवार वालों को घटना की जानकारी तब मिली जब उन्हें खोजते हुए वे सोमवार को एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वहां अरुण के शव को देख पहचान की. परिवार वाले अपने स्तर से हर दिन खोज करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. अरुण के रिश्तेदार उपेंद्र सिंह ने आदित्यपुर के एक वाट्सएप ग्रुप में अरुण की तस्वीर डाली, तो घटना की जानकारी परिवार वालों की हुई.