12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के बाद शुरू होगी बोर्ड परीक्षा की तैयारी

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 2 मार्च तक चलेगी. परीक्षा की जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस बार जिले के 49,250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन दोनों परीक्षाओं […]

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 2 मार्च तक चलेगी. परीक्षा की जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं.

इस बार जिले के 49,250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा फाॅर्म 12 नवंबर से 10 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन जमा होंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 70 परीक्षा केंद्र जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मगर 20 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक साथ होगी. इस कारण कुल परीक्षा केंद्र 79 ही रहेंगे.
पिछले साल की तुलना में एक अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले साल 78 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक की परीक्षा पहली और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा में 31,819 जबकि इंटर की परीक्षा में 17,431 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कदाचार रहित पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की समीक्षा के बाद तय किया गया है कि मैट्रिक की परीक्षा केंद्र प्रखंडों में जबकि इंटर के दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में बनाये जायेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया है.
फरवरी में होगी आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा
आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा को लेकर भी बोर्ड की अोर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हालांकि बोर्ड की अोर से अब तक इसे लेकर लिखित रूप से डेट शीट नहीं जारी की गयी है. हालांकि बोर्ड ने नौवीं व ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.
बताया जा रहा है कि नौवीं व ग्यारहवीं की बोर्ड एग्जाम के बाद ही दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की तिथि तय की जायेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि फरवरी के अंत में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी. बोर्ड परीक्षा के कॉपियों की जांच सही प्रकार से हो इसे लेकर बोर्ड की अोर से खास तौर पर होमवर्क किया जा रहा है.
इसके लिए तकनीक की मदद भी ली जा रही है. एक कॉपी की री चेकिंग के लिए भी अलग से शिक्षक को लगाया जायेगा.समय पर परीक्षा का संचालन हो, कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से हो तथा रिजल्ट भी समय पर निकले इस दिशा में तैयारी चल रही है.
मुख्य बातें
मैट्रिक में परीक्षा केंद्र 70
परीक्षार्थी होंगे शामिल 31,819
इंटर की परीक्षा में केंद्र 29
परीक्षार्थी होंगे शामिल 17,431
कॉपी मूल्यांकन केंद्र 8
मुख्य बातें
मैट्रिक में परीक्षा केंद्र 70
परीक्षार्थी होंगे शामिल 31,819
इंटर की परीक्षा में केंद्र 29
परीक्षार्थी होंगे शामिल 17,431
कॉपी मूल्यांकन केंद्र 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें