जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 2 मार्च तक चलेगी. परीक्षा की जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस बार जिले के 49,250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
Advertisement
पूजा के बाद शुरू होगी बोर्ड परीक्षा की तैयारी
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 2 मार्च तक चलेगी. परीक्षा की जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस बार जिले के 49,250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन दोनों परीक्षाओं […]
इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा फाॅर्म 12 नवंबर से 10 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन जमा होंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 70 परीक्षा केंद्र जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मगर 20 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक साथ होगी. इस कारण कुल परीक्षा केंद्र 79 ही रहेंगे.
पिछले साल की तुलना में एक अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले साल 78 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक की परीक्षा पहली और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा में 31,819 जबकि इंटर की परीक्षा में 17,431 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कदाचार रहित पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की समीक्षा के बाद तय किया गया है कि मैट्रिक की परीक्षा केंद्र प्रखंडों में जबकि इंटर के दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में बनाये जायेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया है.
फरवरी में होगी आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा : आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा को लेकर भी बोर्ड की अोर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हालांकि बोर्ड की अोर से अब तक इसे लेकर लिखित रूप से डेट शीट नहीं जारी की गयी है.
हालांकि बोर्ड ने नौवीं व ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि नौवीं व ग्यारहवीं की बोर्ड एग्जाम के बाद ही दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की तिथि तय की जायेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि फरवरी के अंत में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी.
बोर्ड परीक्षा के कॉपियों की जांच सही प्रकार से हो इसे लेकर बोर्ड की अोर से खास तौर पर होमवर्क किया जा रहा है. इसके लिए तकनीक की मदद भी ली जा रही है. एक कॉपी की री चेकिंग के लिए भी अलग से शिक्षक को लगाया जायेगा.समय पर परीक्षा का संचालन हो, कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से हो तथा रिजल्ट भी समय पर निकले इस दिशा में तैयारी चल रही है.
मुख्य बातें
मैट्रिक में परीक्षा केंद्र 70
परीक्षार्थी होंगे शामिल 31,819
इंटर की परीक्षा में केंद्र 29
परीक्षार्थी होंगे शामिल 17,431
कॉपी मूल्यांकन केंद्र 8
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा व मूल्यांकन
इस बार जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र जिनमें मैट्रिक के चार व इंटर की कॉपियों चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र पर प्रतिनियुक्त शिक्षक या कर्मचारी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. फ्लाइंग स्वायड की टीम भी इसकी जांच करेगी. केंद्र पर कदाचार का मामला प्रकाश में आता है, तो केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र
1. संत जोसेफ हाइस्कूल, गोलमुरी
2. शारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल, साकची
3. डीबीएमएस उच्च विद्यालय, कदमा
4. एडीएल सोसाइटी हाइस्कूल, कदमा
इंटर परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र
1. बीपीएम प्लस टू हाइस्कूल, बर्मामाइंस
2. जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय, साकची
3. भारत सेवाश्रम संघ, सोनारी
4. गुरु नानक हाइस्कूल, साकची
मैट्रिक व इंटर के दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सह लेखक उपलब्ध कराया जायेगा.
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के समापन के सप्ताह भर के भीतर मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेगा. जल्दी रिजल्ट निकालने की तैयारी की गयी है.
परीक्षा को लेकर दिशा- निर्देश
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक व कर्मचारी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि उनके केंद्र से प्रश्न पत्र वायरल न हो. परीक्षा केंद्र में मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाये.
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों का परीक्षा हॉल में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाये. परीक्षार्थी किसी हाल में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करें. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.7. परीक्षा केंद्रों के आसपास घूमते पाये जाने पर बिना वारंट होगी गिरफ्तारी
सीबीएसइ : इस माह के अंतिम सप्ताह में जारी होगी परीक्षा की तिथि
सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर को अंतिम तिथि थी. सीबीएसइ सूत्रों के अनुसार अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक सीबीएसइ की दसवीं व 12वीं दोनों ही परीक्षाअों की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी.
इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जा रहा है. इस बार सीबीएसइ की मैथ की परीक्षा में प्रैक्टिकल भी होगा. अब तक 80 प्रतिशत प्रश्न थ्योरी बेस्ड पूछे जाते थे. मार्किंग स्कीम के तहत कुछ न कुछ अंक मिल जाते थे.
लेकिन ऑब्जेक्टिव की संख्या बढ़ने से 100 में 100 मार्क्स मिलना काफी मुश्किल हो सकता है. 2020 बोर्ड परीक्षा में कई विषयों में 60 मार्क्स के डिस्क्रिप्टिव और 40 मार्क्स के प्रैक्टिकल व ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. अब प्रैक्टिकल में भी पूरे मार्क्स मिलना मुश्किल हो सकता है. 2019 में केमिस्ट्री की परीक्षा में 27 प्रश्न पूछे थे. 2020 में 37 प्रश्न पूछे जायेंगे. अब सभी विषयों में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा टॉपिक कवर करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement