Advertisement
जमशेदपुर :जीएसटी में 30 करोड़ के गोलमाल में आरोपियों पर कसा शिकंजा
दुर्गापूजा के बाद डेढ़ दर्जन नये मामले दर्ज करने की तैयारी में है स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट शाकांभरी के निदेशक की जमानत याचिका खारिज जमशेदपुर : जीएसटी में फर्जी इ वे बिल के माध्यम से 30 कराेड़ से अधिक का फेक आइटीसी हासिल करने वाले चार आराेपियाें की गिरफ्तारी का आदेश मुख्यालय से जिला पुलिस काे […]
दुर्गापूजा के बाद डेढ़ दर्जन नये मामले दर्ज करने की तैयारी में है स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट
शाकांभरी के निदेशक की जमानत याचिका खारिज
जमशेदपुर : जीएसटी में फर्जी इ वे बिल के माध्यम से 30 कराेड़ से अधिक का फेक आइटीसी हासिल करने वाले चार आराेपियाें की गिरफ्तारी का आदेश मुख्यालय से जिला पुलिस काे मिला है. पुलिस प्रमुख से मिले निर्देश के बाद जमशेदपुर पुलिस ने 36 कराेड़ से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़ा में तीन आराेपियाें काे पटना से गिरफ्तार किया था.
उनकी निशानदेही पर अन्य आराेपियाें की तलाश जारी है. पुलिस ने जुगसलाई की फर्म कंचन एलॉय के मालिक महावीर प्रसाद, जुगसलाई के शाकांभरी कंपनी के निदेशक मनाेज पारिख, चाईबासा की कंपनी बालाजी ट्रेडर्स के मालिक ब्रजेश कुमार तिवारी आैर चाईबासा की कंपनी त्रिपुरारी ट्रेडर्स के मालिक राकेश कुमार गर्ग की गिरफ्तारी का वारंट हासिल कर लिया है.
शाकांभरी के मनाेज पारिख ने हाईकाेर्ट में अंतरिम जमानत संबंधी याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. कंचन एलॉय फर्म द्वारा 8.57 कराेड़, शाकंभरी द्वारा 5.73 कराेड़, बालाजी ट्रेडर्स द्वारा 8.30 कराेड़ आैर त्रिपुरारी ट्रेडर्स द्वारा 6.77 कराेड़ रुपये फर्जीवाड़ा कर सरकारी राजस्व काे नुकसान पहुंचाया गया है.
महेंद्रा ट्रेडर्स के मालिक ने भी हाईकाेर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर रखी है. जिसके निर्णय आने का इंतजार वाणिज्य कर विभाग व पुलिस कर रही. जीएसटी गोलमाल में डेढ़ दर्जन लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की जानी है. पूर्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित मामलाें में जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की जगह विभाग द्वारा मुख्यालय काे रिपाेर्ट भेजी जा रही थी.सभी मामलों में दुर्गापूजा के बाद संबंधित थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement