Advertisement
जमशेदपुर : टीआरएफ कर्मियों को 8.33 प्रतिशत बोनस
अधिकतम 11,884 और न्यूनतम 6900 रुपये मिलेंगे जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीआरएफ में प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता विफल होने पर गुरुवार को प्रबंधन ने बोनस एक्ट के तहत कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि भेज दी. कर्मचारियों को अधिकतम 11,884 रुपये और न्यूनतम 6900 रुपये […]
अधिकतम 11,884 और न्यूनतम 6900 रुपये मिलेंगे
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीआरएफ में प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता विफल होने पर गुरुवार को प्रबंधन ने बोनस एक्ट के तहत कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि भेज दी. कर्मचारियों को अधिकतम 11,884 रुपये और न्यूनतम 6900 रुपये बोनस मिला है.
बोनस का लाभ कंपनी के लगभग 148 कर्मचारियों को मिला है. बोनस एक्ट के तहत राशि भेजने से प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर नहीं हुआ. यूनियन ने बोनस एक्ट के तहत बोनस देने पर पहले ही समझौता पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. यूनियन ने कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत (एक माह का वेतन) का बोनस देने की मांग प्रबंधन से किया था.
पिछले साल भी कर्मचारियों को बोनस एक्ट के तहत राशि मिलने से एक सौ से ज्यादा कर्मचारी बोनस पाने से वंचित हो गये थे. इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
117 कर्मी बोनस मिलने से हुए वंचित : टीआरएफ कर्मचारियों को बोनस एक्ट के तहत राशि भेजने से इस साल भी कंपनी के 117 कर्मचारी सालाना बोनस पाने से वंचित रह गये. इन कर्मचारियों में पुराने ग्रेड के कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है, जिनका बेसिक, डीए 21 हजार रुपये से ज्यादा था. बोनस एक्ट के कारण इन सभी कर्मचारियों को बोनस की राशि नहीं मिली. इससे आक्रोश है. आठवें दिन कैंटीन बहिष्कार जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement