Advertisement
जमशेदपुर : कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पताल चलाना हुआ मुश्किल
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में लगातार हो रहे हंगामे का एक कारण कर्मचारियों की कमी है. इसको लेकर गुरुवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान, कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें सभी ने कर्मचारियों की कमी को दूर करने की मांग […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में लगातार हो रहे हंगामे का एक कारण कर्मचारियों की कमी है. इसको लेकर गुरुवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान, कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें सभी ने कर्मचारियों की कमी को दूर करने की मांग की. विभागाध्यक्षों ने बताया कि अस्पताल में ड्रेसर, वार्ड ब्वॉय, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य विभागों में कर्मचारियों की काफी कमी है.
इसके कारण परेशानी हो रही है. ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो अस्पताल चलाना मुश्किल हो जायेगा. साथ ही अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की भी भारी कमी है. इसे भी दूर करने की मांग की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि अस्पताल में जो भी कमी है, उसकी लिस्ट बनाकर विभाग के सचिव को भेजा जायेगा और समस्याओं को दूर करने की मांग की जायेगी.
डॉक्टरों को दोनों टाइम ड्यूटी करने का निर्देश : बैठक में अधीक्षक ने सभी डॉक्टरों को कहा कि वे समय पर ड्यूटी आएं व दोनों टाइम ओपीडी में बैठ कर मरीजों का इलाज करें. उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है कि डॉक्टर दोनों टाइम ओपीडी में नहीं बैठते हैं. इससे मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही इमरजेंसी को अपने स्तर से मैनेज करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement