जमशेदपुर : जिले में अवैध तरीके से बिक रहे पान मसाला को लेकर गुरुवार को फूड विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और सैंपल लिये.
सैंपल को जांच के लिए रांची के नामकुम भेजा जा रहा है. इसमें अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ के आदेश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर दीपश्री के नेतृत्व में शहर की दो दुकानों में छापेमारी कर गुटका व पान मसाला का सैंपल लिया गया. इसमें काशीडीह स्थित जायसवाल बिल्डिंग स्थित गोपी नाथ साहु की दुकान से कमला पसंद, विमल पान मसाला व चुटकी का सैंपल लिया गया. वहीं, बिष्टुपुर डायग्नल रोड स्थित श्री साईं इंटर नेशनल से पान पराग, प्रीमियम पान मसाला व शिखर का सैंपल लिया गया. टीम में फूड विभाग के कर्मचारी नरेश कुमार भी शामिल थे.