जमशेदपुर : फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी के 46 करोड़ रुपये घोटाला करने के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को बिष्टुपुर पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर (आनंद विजया हेरिटेज) निवासी अभिजीत कुमार, उसके पिता प्रदीप कुमार और दानापुर थाना अंतर्गत खगरी रोड (तकियापुर पुलिस चौकी) के आशुतोष कुमार उर्फ राणा शामिल हैं.
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया, गिरफ्तार लोग काफी शातिर हैं. वे कृष्णा ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का घोटाला कर चुके हैं. उनके खिलाफ बिष्टुपुर थाने में 37 करोड़ और टेल्को थाने में नौ करोड़ रुपये घोटाले की प्राथमिकी दर्ज है. गिरोह का सरगना अभिजीत कुमार का चाचा दिलीप सिंह है. वह सोनारी में रहता है. इसके अलावा गिरोह के सदस्य कोलकाता में रहते हैं. पूर्व में गिरफ्तार युवक वैट के जरिये सरकारी राशि का घोटाला करते थे, लेकिन जीएसटी आने के बाद इन लोगों ने फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी घोटला किया था.
एसएसपी ने बताया, गिरफ्तार लोगों ने कृष्णा ट्रेडर्स कंपनी का संचालक फर्जी व्यक्ति अंकित कुमार को बनाया था.उसके कागजात का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में 25 मई 2018 में बिष्टुपुर थाने में और 12 जून 2018 को टेल्को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें जेल भेज दिया गया.