जमशेदपुर : सोमवार की रात जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में टाटा स्टेशन से चढ़े भुइयांडीह के लकड़ी कारोबारी अनोज गुप्ता (50 वर्षीय) लापता हो गये हैं. अनोज के बड़े भाई मनोज गुप्ता ने मंगलवार को उनकी गुमशुदगी का एक मामला टाटानगर रेल थाना में मंगलवार को दर्ज कराया है. परिजन के मुताबिक अनोज गुप्ता अपने बेटे को तिलैया स्थित सैनिक स्कूल लाने के लिए कोडरमा स्टेशन जाने के लिए टाटानगर स्टेशन से सोमवार रात को टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18103) में चढ़े थे.
बेटा का दुर्गापूजा की छुट्टी हो गयी थी. इस कारण उसे छुट्टी में जमशेदपुर लाने के लिए गये थे, लेकिन वे मंगलवार को बेटे के पास नहीं पहुंचे, तब बेटे ने घर पर फोन करके पापा के आने के संबंध में पूछा. उनके फोन नंबर पर कई बार रिंग किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं करने से बेटे के साथ पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हो गये. इधर, मंगलवार की शाम को बड़े भाई मनोज गुप्ता, भाभी, पत्नी समेत पूरा परिवार टाटा रेल थाना पहुंचकर अनोज गुप्ता के गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराया.