जमशेदपुर : वन विभाग की 240 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए पेड़ों की गणना की जा रही है. पेड़ों की गणना पूरी होने के बाद फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल सकेगा. जमीन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण एयरपोर्ट निर्माण का टेंडर रुका हुआ है.
Advertisement
पेड़ों की गिनती के बाद मिलेगा फॉरेस्ट क्लीयरेंस
जमशेदपुर : वन विभाग की 240 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए पेड़ों की गणना की जा रही है. पेड़ों की गणना पूरी होने के बाद फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल सकेगा. जमीन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण एयरपोर्ट निर्माण का टेंडर रुका हुआ है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए उच्च स्तरीय बैठक में […]
एयरपोर्ट निर्माण के लिए उच्च स्तरीय बैठक में भूमि पूजन अौर एमअोयू के साथ-साथ सितंबर में टेंडर अौर एयरपोर्ट निर्माण की समय सीमा तय की गयी थी. डीएफअो डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि नियुक्त एजेंसी पेड़ों की गणना कर रही है जो अंतिम चरण में है. जरूरी प्रक्रिया पूरी होते ही क्लियरेंस दे दिया जायेगा.
24 जनवरी को हुआ था भूमि पूजन व एमअोयू : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा 240 एकड़ वन भूमि में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी के बाद 24 जनवरी 2019 को भूमि पूजन एवं एमअोयू हुआ. प्रथम चरण में लगभग सौ करोड़ की लागत से 240 एकड़ जमीन पर 1745 मीटर लंबा अौर 30 मीटर चौड़ा रनवे बना कर 72 सीटर क्षमता वाले विमान सेवा शुरू करने की योजना है. दिसंबर 2020 एयरपोर्ट निर्माण पूरा करने तथा 2021 से इसे शुरू करने की समय सीमा तय की गयी थी. एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement