10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से मारपीट का विरोध, सरकारी अस्पतालों में आज बंद रहेगी ओपीडी

सदर अस्पताल में रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों की औसतन संख्या 550 जमशेदपुर : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही मरीजों को मिल पायेगी. जिले में सदर अस्पताल के अलावे नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र और 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. उक्त निर्णय […]

सदर अस्पताल में रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों की औसतन संख्या 550

जमशेदपुर : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही मरीजों को मिल पायेगी. जिले में सदर अस्पताल के अलावे नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र और 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. उक्त निर्णय झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) की बैठक में मंगलवार को लिया गया.
बैठक में सोमवार की रात सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डाॅ एससी हांसदा, नर्स कांति कुमारी और शबनम कुमारी के साथ मारपीट की चर्चा करते हुए घटना की निंदा की गयी. बैठक में पदाधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से अलग-अलग मांग की गयी, जिसके बाद पांच सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को सौंपा गया.
डाॅ वीणा सिंह ने बताया कि जब तक उन लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, वे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे, ऐसे में अस्पताल में काम करना मुश्किल है. देर रात कभी भी कोई भी घटना हो सकती है. इसलिए झासा ने मांग किया है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जायेगा. वे लोग आेपीडी बंद रखेंगे.
इधर, मारपीट करने वालों पर केस मृतक के दो भाई गये जेल
परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में सोमवार को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शिव चंद्रिका हांसदा, नर्स कांति कुमारी व शबनम के साथ मारपीट और अस्पताल में तोड़-फोड़ मामले में मो खालिद आलम व मो फिरोज आलम को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. सोमवार को डॉक्टर व नर्स के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार और तोड़-फोड़ करने की शिकायत की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें