जमशेदपुर: जिले का पहला कम्युनिटी रेडियो (सामुदायिक रेडियो) स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर से करीब 18 किलोमीटर दूर पोटका प्रखंड अंतर्गत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में इसका संचालन शुरू किया गया है.
यूनिसेफ के सौजन्य से इस रेडियो स्टेशन का संचालन हो रहा है. इस रेडियो स्टेशन के जरिये स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई (सेनिटेशन), सामाजिक मुद्दे, सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से लेकर तमाम जानकारियों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. वर्तमान में इस सेवा का 25 से 30 तैयार ‘नैरो कास्टिंग’ के जरिये प्रखंड से लेकर गांव तक प्रसारण किया जा रहा है. पोटका, जमशेदपुर, घाटशिला और मुसाबनी प्रखंड के करीब 26 पंचायत और 138 गांवों में इसके जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वर्तमान में नैरो कास्टिंग के जरिये यह सुविधा संचालित हो रही है और आने वाले दिनों में भारत सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रलय का लाइसेंस मिल जाने के बाद इसका घर-घर प्रसारण शुरू हो जायेगा.
क्या है कम्युनिटी रेडियो और कैसे होता है संचालन
भारत सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दिये गये लाइसेंस के आधार पर यह संचालित होता है. स्मॉल फ्रीक्वेंसी पर यह रेडियो काम करता है. गांव-गांव तक लोगों को जागरूक करने के लिए यह काफी सहयोगी साबित होता है. अगर नहीं होने पर नैरो कास्टिंग के आधार पर इस रेडियो के जरिये प्रसारण किया जाता है.