जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत रोड नंबर 16 क्वार्टर नंबर के 2/10 निवासी टाटा मोटर्सकर्मी प्रदीप श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने तीन लाख के जेवर चोरी कर ली. टेल्को थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.
घटना 8 सितंबर की है. प्रदीप श्रीवास्तव के अनुसार 8 सितंबर को वह पत्नी के साथ साकची बाजार गये थे. 8 बजे लौटे तो घर के पीछे का दरवाजा खुला पाया. ताला टूटा था. घर की अलमारी खुली थी. अलमारी का सामान कमरे में बिखरा. लॉकर से 60 हजार नकद, नेकलेस, अंगूठी, पायल, कान की बाली सहित चांदी के जेवरात गायब थे. जेवरों की कुल कीमत तीन लाख आंकी गयी है.