27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल में दिखेगी आदिवासी कलाकृति

दुर्गा, लक्ष्मी व काली पूजा कमेटी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एस इ रेलवे दुर्गापूजा कमेटी की स्थापना 1906 में हुई थी. स्थापना के बाद से यहां लगातार विधिवत पूजा-अर्चना हो रही है. कमेटी के सदस्यों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी दुर्गापूजा पंडाल को भव्य स्वरूप दिया […]

दुर्गा, लक्ष्मी व काली पूजा कमेटी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एस इ रेलवे दुर्गापूजा कमेटी की स्थापना 1906 में हुई थी. स्थापना के बाद से यहां लगातार विधिवत पूजा-अर्चना हो रही है. कमेटी के सदस्यों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी दुर्गापूजा पंडाल को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. इस वर्ष 15 लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

पंडाल बनाने के लिए बंगाल के कारीगर बुलाएं गये हैं, जो लगभग डेढ़ माह से काम कर रहे हैं. इस बार पंडाल घूमने आने वाले लोगों को आदिवासी कलाकृति देखने को मिलेगी. साथ ही बाहर से लाइटिंग के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है. लगभग पांच लाख की लागत से विद्युत सज्जा की जायेगी.

इसके साथ ही पंडाल में घूमने आने वालों की सुरक्षा को लेकर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, साफ-सफाई के लिए पंडाल के पास कूड़ेदान की व्यवस्था रहेगी. डेढ़ लाख की लागत से बंगाल के कारीगरों द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है, जो देखने में काफी आकर्षक होगी.

पंडाल की लागत : 15 लाख

मूर्ति की लागत : डेढ़ लाख

विद्युत सज्जा : पांच लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें