जमशेदपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सही से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खोलकर रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए चाकुलिया के श्याम सुंदरपुर व घाटशिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है.
इस संबंध में अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम को पत्र लिखा है. साथ ही पूरे राज्य में खुलने वाले 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लगभग 2.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसके खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. खासकर रात में तबीयत खराब होने पर लोगों को दूर नहीं जाना होगा.