जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में हर समय किसी न किसी बात को लेकर मरीजों द्वारा अधीक्षक व उपाधीक्षक को शिकायत की जाती रही है. इसमें डॉक्टरों का सही से इलाज नहीं करना, गलत ऑपरेशन करना सहित अन्य समस्या होती है. ऐसी ही एक शिकायत चांडिल स्थित तनकोचा निवासी मंगल मांझी ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से की है.
उसने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी को प्रसव के लिए 21 अगस्त को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया. 21 अगस्त को ही ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव हुआ. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को गायनिक वार्ड में भर्ती कर दिया गयी. वहीं हर तीसरे दिन महिला का ड्रेसिंग किया जा रहा है, इसके बाद भी उसका जख्म ठीक होने की जगह बढ़ने लगा.
जख्म में मवाद निकल रहा है. मंगल मांझी ने बताया कि बुधवार को राउंड पर आयी एक महिला डॉक्टर से पूछने पर उन्होंने स्पष्ट कुछ भी जवाब नहीं दिया, सिर्फ इतना कहा कि इन्फेक्शन की वजह से जख्म में मवाद भर गया है, मरीज के साथ इतने लोग नहीं रहें. इससे परिजन काफी चिंतित हो गये. वे लोग उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी के पास पहुंचे और एक अलग बेड की मांग करने लगे, ताकि मरीज को इन्फेक्शन से बचाया जा सके. वार्ड के कई ऐसे महिला हैं, जिनका ऑपरेशन के बाद जख्म बढ़ गया है.