30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दाे सीएम के शिक्षक रहे हैं केदार मिश्र

जमशेदपुर : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शिक्षक रहे 81 वर्षीय केदार मिश्र कमल काफी वृद्ध हाे गये हैं. दिल-दिमाग से वे पूरी तरह से फिट हैं. सीतारामडेरा (जमशेदपुर) निवासी श्री मिश्र 1999 में ईश्वर पाठक हाई स्कूल, मनाेहरपुर से हेडमास्टर के पद से सेवानिवृत हुए. इससे पूर्व 1961-1995 […]

जमशेदपुर : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शिक्षक रहे 81 वर्षीय केदार मिश्र कमल काफी वृद्ध हाे गये हैं. दिल-दिमाग से वे पूरी तरह से फिट हैं. सीतारामडेरा (जमशेदपुर) निवासी श्री मिश्र 1999 में ईश्वर पाठक हाई स्कूल, मनाेहरपुर से हेडमास्टर के पद से सेवानिवृत हुए. इससे पूर्व 1961-1995 तक भालूबासा स्थित हरिजन हाई स्कूल में विज्ञान के वरीय शिक्षक रहे.

उनके कार्यकाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने हरिजन हाई स्कूल से शिक्षा हासिल की. मुख्यमंत्री के संबंध में सवाल करने पर श्री मिश्र फटाफट कुछ इस तरीके से जवाब देते हैं, मानाे कल की बात हाे.

श्री मिश्र कहते हैं-‘रघुवर दास ने मीडियम स्तर के, लेकिन जिम्मेदार विद्यार्थी थे. श्री दास ने सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक पास की, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा ने प्रथम श्रेणी से.’ वह कहते हैं-‘मुझे आज बेहद खुशी हाेती है, जब लाेग मुझसे कहते हैं कि मास्टरजी आपका एक छात्र मुख्यमंत्री और दूसरा केंद्रीय मंत्री है.’
बतौर शिक्षक श्री मिश्र का स्कूल में कड़ा अनुशासन था. छात्र और आस-पास केे मुहल्ले के लाेग भी उनसे डरते थे. स्कूल में छात्राें की संख्या काफी अधिक हुआ करती थी, इसलिए कोई जगह फिक्स नहीं थी, जाे पहले आया, जहां जगह मिली बैठ गये. 45 मिनट की क्लास में वे 30 मिनट पढ़ाते थे और 15 मिनट दिये गये हाेमवर्क की जांच करते थे. फिर नया हाेमवर्क देते थे. मजाल नहीं था कि काेई विद्यार्थी हाेमवर्क करके नहीं आये. श्री मिश्र कहते हैं-‘रघुवर औसत विद्यार्थी थे, लेकिन काेई ऐसा दिन नहीं था, जिस दिन वे बिना हाेमवर्क के आये हाें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें