जमशेदपुर: साकची अग्रसेन भवन में कॉलेज टू कैंपस द्वारा कैरियर फेयर का आयोजन सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया गया. फेयर का उद्घाटन सांसद डॉ अजय कुमार ने किया. कैरियर फेयर में हिमाचल प्रदेश के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, बद्दी यूनिवर्सिटी, आइबीएम यूनिवर्सिटी, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, अमेटी यूनिवर्सिटी समेत अलग-अलग राज्यों के 50 कॉलेजों ने हिस्सा लिया. फेयर में बी टेक, एम टेक, बीबीए, एमबीए के साथ कई अन्य वोकेशनल कोर्स करवाने वाली कॉलेजों की संख्या सबसे अधिक थी.
मेले में आने वाले विद्यार्थियों(500) से कॉलेज और विवि के प्रतिनिधि रूबरू हुए और उन्हें स्पॉट एडमिशन भी दिया. स्पॉट एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को फीस में छूट भी दी जा रही थी.
अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को काफी सहूलियत होती है. उन्हें सारी जानकारी एक ही छत के नीचे मिल जाती है. इस अवसर पर कॉलेज टू कैंपस के एमडी सत्यनारायण सिंह, संस्था के रीजनल हेड शैलेंद्र पाल, जेवीएम के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सुजन चटर्जी, तुहीन चटर्जी, एहसानुल हक, सतनाम कौर, संदीप कौर, रिया बनर्जी समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.