उद्योग विभाग के सचिव के रवि कुमार ने की घोषणा
आदित्यपुर :राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जमशेदपुर में ड्राई पोर्ट की स्थापना की है. यह एक अक्तूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो जायेगा. शुरू में इसकी क्षमता एक हजार कंटेनर प्रतिमाह होगी. यह घोषणा उद्योग विभाग के सचिव के रवि कुमार ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में की. श्री कुमार ड्राई पोर्ट इनलैंड कंटेनर डिपो स्टॉक होल्डर मीट को संबोधित कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा की झारखंड का निर्यात आयात से कम है. ड्राई पोर्ट से झारखंड का व्यापार बढ़ेगा.शिपिंग कंपनी को मुफ्त मिलेगा कार्यालय.
श्री कुमार ने बताया कि ड्राई पोर्ट में शामिल शिपिंग कंपनी को आयडा भवन ने ऑफिस के लिए मुफ्त जगह ही नहीं, बल्कि सभी सुविधाओं से लैस कार्यालय दिया जायेगा.
निर्यात की पांच सुविधा शुरू होगी. सचिव श्री कुमार ने बताया कि राज्य में निर्यात के लिए पांच सुविधा बढ़ने वाली है. इनमें जमशेदपुर के ड्राई पोर्ट के साथ साहेबगंज में रिवर पोर्ट शुरू होगा. इसके अलावा रांची हवाई अड्डे पर एक्सपोर्ट एयर कार्गो शुरू होगा तथा बोकारो में निजी कंपनी के सहयोग से एक्सपोर्ट के लिए कंटेनर उपलब्ध कराया जायेगा. राज्य में यूपी व बिहार से भी कंटेनर आयेंगे.