आदित्यपुर : रविवार को आदित्यपुर के अटल पार्क में रक्तदान के मामले में पूरे बिहार-झारखंड का नया कीर्तिमान रचा गया. यहां भाजपा नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के उपमेयर अमित सिंह की सामाजिक संस्था उद्गम के रक्तदान शिविर में 1302 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. यह जमशेदपुर स्थित रेड क्रास सोसायटी के 1234 यूनिट के रक्तदान के रिकार्ड को तोड़ा है.
Advertisement
1302 यूनिट रक्त संग्रह, 80 प्रतिशत लोगों ने किया पहली बार रक्तदान
आदित्यपुर : रविवार को आदित्यपुर के अटल पार्क में रक्तदान के मामले में पूरे बिहार-झारखंड का नया कीर्तिमान रचा गया. यहां भाजपा नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के उपमेयर अमित सिंह की सामाजिक संस्था उद्गम के रक्तदान शिविर में 1302 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. यह जमशेदपुर स्थित रेड क्रास सोसायटी के 1234 यूनिट के रक्तदान […]
रक्तदान के लिए करीब 1500 लोगों ने नाम दर्ज कराया था. जमशेदपुर ब्लड बैंक व टीम संघर्ष के सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में काफी संख्या में महिला रक्तदाता भी शामिल हुईं. यहां रक्तदान करने चाईबासा व चक्रधरपुर से भी लोग पहुंचे.
ब्लड बैंक के प्रशासकीय अधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि शिविर में 80 प्रतिशत पहली बार रक्तदान करने वाले लोग थे. यह नये लोगों को रक्तदान से जोड़ना बहुत बड़ा काम है. ब्लड बैंक का यह सौभाग्य है कि उसे इस तरह की संस्था के साथ जुड़ने का मौका लगा. इसके सदस्य एक जुनून के साथ योजनाबद्ध तरीके से दो माह की तैयारी में बड़े लक्ष्य के लिए काम करते दिखे. इस तरह के शिविर का आयोजन वर्ष में मार्च से लेकर जुलाई माह के बीच होना चाहिए. ब्लड बैंक को रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है.
सम्मानित किये गये रक्तदाता. उद्गम के पहले महारक्तदान शिविर में सौ से अधिक बार रक्तदान करने वाले व हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहने वाले रक्तदाता उमाशंकर ओझा, सोमनाथ पाल, सुदीप बोस, तन्मय राय को स्मृति चिह्न व शॉल प्रदान कर संस्था के संयोजक अमित सिंह ने सम्मानित किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से उनकी संस्था ने एक उपलब्धि हासिल की है. आगे भी रक्तदाता व सहयोगी इसी प्रकार उत्साह को बनाये रखें. शिविर को मेयर विनोद श्रीवास्तव, विधायक साधुचरण महतो, उद्यमी एसएन ठाकुर, इंदर अग्रवाल, शंभूनाथ सिंह, डीएसपी अरविंद कुमार समेत कई लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. रक्त की आवश्यकता पड़ती है तब इसके महत्व का पता चलता है. इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉ एलबी सिंह, अरजीत सरकार, भाजपा नेता गणेश महाली, पार्षद नथुनी सिंह, सुधीर सिंह, बरजोराम हांसदा, रंजन सिंह, संजीव पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
बोधि कॉम्प्लेक्स : शिविर में 153 यूनिट रक्त संग्रह
आदित्यपुर. कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के पूर्व संरक्षक व उद्यमी वीपी सिंह (विक्टर सिंह) की समृति में रविवार को बोधि कॉम्प्लेक्स में मंडली के महासचिव सह नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 153 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा व जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू ने किया.
इस अवसर पर कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी, लालबाबू सरदार, विनोद प्रधान, राणा सिंह, दीपक बारिक, चंदन सिंह, मिठू महतो, बोबाई, शानबाबू मुद्दैया, टाटा हेम्ब्रम, रानी कालुंडिया, आमिका, अनिमा देवी, सत्य प्रकाश, रामनाथ निराला, नव कुमार सत्पथी, दुर्गादत्त तिवारी, दशरथ पोद्दार, प्रमोद सिंह, इंद्रजीत शर्मा, मनीष, रंधीर चौधरी, योगेंद्र शर्मा, आचार्य जीतेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे. शिविर में एमजीएम ब्लड बैंक के डॉ बीके गुप्ता, राघव कुमार, हुस्ने आरा आदि ने योगदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement