28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये कैंपस के प्रस्ताव पर एबीएम कॉलेज, विवि व टाटा स्टील के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता

जमशेदपुर :एबीएम कॉलेज के वर्तमान परिसर में आने वाली जमीन के बदले गोलमुरी सर्कस मैदान में नये कैंपस के निर्माण के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मंगलवार को कोल्हान विवि की टीम जमशेदपुर पहुंची. टाटा स्टील के पदाधिकारियों, कोल्हान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व कॉलेज प्रबंधन के बीच एमओयू को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें […]

जमशेदपुर :एबीएम कॉलेज के वर्तमान परिसर में आने वाली जमीन के बदले गोलमुरी सर्कस मैदान में नये कैंपस के निर्माण के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मंगलवार को कोल्हान विवि की टीम जमशेदपुर पहुंची. टाटा स्टील के पदाधिकारियों, कोल्हान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व कॉलेज प्रबंधन के बीच एमओयू को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
इसमें विवि द्वारा गठित कमेटी के चेयरमैन डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमण, प्रॉक्टर डॉ एके झा, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डीआर वन एमके मिश्रा, विवि के इंजीनियर शशांक कुमार, आर्किटेक्ट सचिन कुमार, टाटा स्टील के आधारभूत संरचना के हेड राजीव कुमार, अभय नारायण सिंह, किशोर कुमार के अलावा कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ राजेंद्र भारती शामिल रहे. वार्ता में लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति बनी. बस एप्रोच रोड पर सहमति नहीं बन सकी.
एप्रोच रोड पर विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रबंधन की बात को टाटा स्टील के अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही. एप्रोच रोड के लिए कॉलेज के एक भवन को ध्वस्त करना पड़ेगा. इस भवन के बदले विवि एक और भवन की मांग कर रहा है. संबंधित प्रस्ताव पर टाटा स्टील को विचार करना है. बैठक में टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के जरिये अपना प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव के बाद जमीन का भौतिक सत्यापन हुआ. वार्ता की पूरी रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें