जमशेदपुर : बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 17 अगस्त को बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी अरुण कुमार दुबे के केनरा बैंक के खाते से 66 हजार रुपये उड़ा लिये. अरुण के मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाता को आधार से लिंक करना है.
पहले आधार कार्ड का नंबर पूछा. उसके बाद कहा कि एक ओटीपी नंबर आयेगा उसे बताना है. साइबर बदमाशों ने पांच बार ओटीपी नंबर पूछा. उसके बाद 66 हजार रुपये निकाल लिये. रुपये की निकासी होने के बाद वे सोमवार को बैंक गये और घटना की जानकारी दी. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक से कोई फोन नहीं गया था.