जमशेदपुर : टाटा-सिया एयरलाइंस की जमशेदपुर और रांची में विमान सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर विमर्श चल रहा है. सीआइआइ के कार्यक्रम में भाग लेने आये टाटा-सिया एयरलाइंस के चीफ कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एस वरदराजन ने कहा कि सितंबर से अक्तूबर के बीच इसकी सेवा शुरू हो सकती है.
उन्होंने कहा कि डीजीसीए के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए एयर नेटवर्क पर काम चल रहा है. रूट चार्ट अभी तय नहीं है. अगले माह तक चार से पांच एयरक्राफ्ट कंपनी के पास आ जायेंगे. 20 एयरक्राफ्ट इस वित्तीय वर्ष तक बेड़े में शामिल हो जायेंगे. डीजीसीए की मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फिलहाल घरेलू उड़ान पर जोर है. बाद में विदेशों की उड़ान पर विचार होगा.