10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लिनिक में करा सकेंगे लोग : सरयू

रानीकूदर स्थित संजय सिंह स्मृति भवन में अटल मोहल्ला क्लिनिक का मंत्री ने किया उद्घाटन जमशेदपुर :छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है. गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मोहल्ला क्लिनिक योजना लागू की गयी है. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को […]

रानीकूदर स्थित संजय सिंह स्मृति भवन में अटल मोहल्ला क्लिनिक का मंत्री ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर :छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है. गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मोहल्ला क्लिनिक योजना लागू की गयी है.
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रानीकुदर स्थित स्व संजय सिंह स्मृति भवन में अटल मुहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन के दौरान मंत्री सरयू राय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर वह प्रयासरत हैं.
पहले से चार क्लिनिक चल रही है. इसमें शाम में चिकित्सक बैठते हैं वहीं सुबह से केंद्र में एएनएम रहती हैं. यह काफी लोकप्रिय हुआ है. मानगो में जहां-जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है उन सभी स्थानों पर अटल मोहल्ला क्लिनिक खोला जायेगा. मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवनों में सामाजिक कार्य होते हैं. इसके खुलने से परेशानी नहीं हो यह देखते हुए हर सामुदायिक भवन के ऊपरी तल्ले का निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि रानीकूदर के भवन के ऊपरी तल्ले का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र में पहले से चल रहे चार मोहल्ला क्लिनिक का नाम भी अटल मोहल्ला क्लिनिक करने के लिए सरकार को कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि मानगो में दो और क्लिनिक खोले जायेंगे, जिसका नाम अटल मोहल्ला क्लिनिक रखा जायेगा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने कहा कि क्लिनिक सुबह 8 से 10 बजे तक तथा शाम में 6 से रात 8 बजे तक चलेगा.
अटल क्लिनिक में एक डॉक्टर के साथ एक नर्स होगी. डॉक्टर जांच के साथ दवा भी देंगे. गंभीर मरीज को हायर सेंटर भेजा जायेगा. उद्घाटन के दौरान मंत्री सरयू राय के ब्लड प्रेसर की जांच की गयी. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ल, सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, हरेंद्र पांडे, राकेश सिंह, अंजन सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि चौथा क्लिनिक मानगो में खुलना था, लेकिन स्थल का चयन नहीं होने के कारण इसे नहीं खोला जा सका है. दो दिनों के अंदर यहां भी क्लिनिक खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें