जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड की नीलामी की न्यूनतम बोली 1.97 करोड़ रुपये वार्षिक होगी. जमशेदपुर अक्षेस ने मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाल दिया है. 31 अगस्त को अक्षेस कार्यालय में सुबह 11 बजे खुले डाक से बंदोबस्ती होगा. इस साल बंदोबस्ती एक सितंबर 19 से अगले तीन साल के लिए होगी.
सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बंदोबस्ती मिलेगी. जेएनएसी के अधीन मानगो बस स्टैंड की पार्किंग बंदोबस्ती पिछले साल 1.97 करोड़ रुपये वार्षिक पर सबसे अधिकतम बोली लगाकर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लिया था, जबकि दूसरे स्थान पर महावीर लॉजिस्टिक्स की पुष्पा तिवारी तथा तीसरे स्थान पर गायत्री इंटरप्राइजेज के मुकेश ठाकुर ने बोली लगायी थी.