जमशेदपुर : मानगो नगर निगम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे विकास कार्यों व अन्य योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने पदाधिकारियों की तैनाती की है. सभी तैनात पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किये गये हैं.
उनकी जिम्मेवारी और उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. निगम में सूचना अधिकारी नगर प्रबंधक अनामिका निशा बागे, चंडी चरण गोस्वामी, स्वच्छ सर्वेक्षण नगर प्रबंधक एस रहमान, साफ- सफाई वार्ड 8 दिनेश्वर यादव, वार्ड 9 एस रहमान, वार्ड 10 सुश्री अनामिका निशा बागे, प्रधानमंत्री आवास योजना देवाशीष प्रधान, दिनेश्वर यादव, गृहकर संग्रहण देवाशीष प्रधान, जल संयोजन अनामिका निशा बागे, ट्रेड लाइसेंस निशांत कुमार, एनयूएलएम निर्मल कुमार, स्मृति भेंगरा, चापाकल मरम्मती वार्ड 8,9,10 संतोष कुमार, सुखराम मुंडा, सुबोध कुमार, नंदु कुम्हार, देवेश कुमार, स्ट्रीट लाइट मरम्मती दिनेश्वर यादव वार्ड 8,9,10 सुखराम मुंडा, दिनेश्वर यादव, सुखराम मुंडा, सुबोध कुमार, जलापूर्ति योजना दिनेश्वर यादव, जन्म- मृत्यु प्रमाण, जाति, वृद्धा, विधवा पेंशन धनंजय कुमार, अनामिका निशा, पार्किंग देवाशीष प्रधान को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.