जमशेदपुर: टाटा स्टील में कार्य के दौरान ही कर्मियों के शुगर (डाइबिटीज) की जांच होगी. विभागों के फस्र्ट एड सेंटर में इसकी शुरुआत कर दी गयी है. पहले कर्मियों को शुगर जांच के लिए टीएमएच जाना पड़ता था.
गुरुवार को प्लांट के फस्र्ट एड सेंटर में ही शुगर जांच सेंटर का उदघाटन टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर यूनियन के कमेटी मेंबर नितेश राज और संतोष पांडेय के अलावा चीफ जेबी सिंह, श्याम सुंदर, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, सुबोध श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. इस दौरान वीपी एचआरएम ने ओएचएस कमेटी में इस मुद्दे को उठाने के लिए कमेटी मेंबर संतोष पांडेय के प्रति भी आभार जताया.