Advertisement
जमशेदपुर :एक्सएलआरआइ का पैटर्न बदला अब पांच सेक्शन में होगी परीक्षा
जमशेदपुर : जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2020 की परीक्षा की तिथि तय कर दी गयी है. इस बार यह परीक्षा पांच जनवरी 2020 को हो रही है. इस बार जैट के पैटर्न में बदलाव कर किया गया है. अब इस परीक्षा में सिर्फ चार सेक्शन होंगे. इससे पूर्व जैट की परीक्षा में कुल पांच सेक्शन […]
जमशेदपुर : जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2020 की परीक्षा की तिथि तय कर दी गयी है. इस बार यह परीक्षा पांच जनवरी 2020 को हो रही है. इस बार जैट के पैटर्न में बदलाव कर किया गया है. अब इस परीक्षा में सिर्फ चार सेक्शन होंगे.
इससे पूर्व जैट की परीक्षा में कुल पांच सेक्शन हुआ करते थे. परीक्षा आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार जैट 2020 में निबंध नहीं होगा. इससे पूर्व जैट की परीक्षा में हमेशा परीक्षार्थियों से निबंध लिखने को भी कहा जाता था, ताकि विद्यार्थियों की डिसिजन मेकिंग, इंग्लिश व तार्किक क्षमता की जांच करने के साथ ही उनकी राइटिंग स्किल की भी जांच हो सके. लेकिन इस बार से इसे हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि जैट की परीक्षा के जरिये एक्सएलआरआइ समेत देश के कुल 150 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन हो सकेगा. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की अोर से जैट का आयोजन हर साल किया जाता है. जैट का स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैलिड रहेगा. जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही आवेदन जमा लिये जायेंगे. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की अोर से फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा की जायेगी.
तीन घंटे की होगी अॉनलाइन मोड में परीक्षा : जैट की परीक्षा अॉनलाइन मोड में होगा. हालांकि एक्सएलआरआइ की अोर से 2018 से ही इसकी शुरुआत हुई है. पूर्व में यह परीक्षा पेन पेपर मोड में होती थी. परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी. इस दौरान किसी प्रकार का कोई ब्रेक नहीं होगा.
सामान्य ज्ञान की परीक्षा में निगेटिव मार्क नहीं
जैट 2020 में चार सेक्शन होगा. हर सेक्शन 25-25 अंकों में बांटा रहेगा. वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कंप्रीहेंशन व लॉजिकल रिजनिंग के सेक्शन में 25 अंकों के लिए कुल 27 सवाल पूछे जायेंगे. डिसिजन मेकिंग के सेक्शन में 25 अंकों के लिए कुल 22 सवाल पूछे जायेंगे. क्वांटिटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रेटेशन के सेक्शन में भी 25 अंकों के लिए कुल 26 सवाल पूछे जायेंगे.
जबकि जेनरल नॉलेज के सेक्शन के 25 अंकों के लिए कुल 25 सवाल पूछे जायेंगे. जैट परीक्षा आयोजन समिति के अनुसार तीन सेक्शन में निगेटिव मार्किंग होगी. एक सवाल के गलत होने पर .25 अंक कटेगा. हालांकि जेनरल नॉलेज के सेक्शन में निगटिव मार्किंग नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement