21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसानगर, मानगो व पारडीह बस्ती में पूरे दिन गुल रही बिजली

जमशेदपुर : वोल्टॉस बिजली एजेंसी द्वारा लगातार विकास कार्य करने को लेकर हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में शट डाउन लेने का काम किया जा रहा है. बिजली के तार बदलने से लेकर ट्रांसफॉर्मर और लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. इस दौरान एक ओर विकास का काम हो रहा है, तो दूसरी ओर पूरे […]

जमशेदपुर : वोल्टॉस बिजली एजेंसी द्वारा लगातार विकास कार्य करने को लेकर हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में शट डाउन लेने का काम किया जा रहा है. बिजली के तार बदलने से लेकर ट्रांसफॉर्मर और लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. इस दौरान एक ओर विकास का काम हो रहा है, तो दूसरी ओर पूरे दिन बिजली नहीं होने के कारण आम लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शनिवार को मानगो, काली मंदिर, कुंवर बस्ती और छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन के अलग-अलग फीडर में शट डाउन लेकर काम किया गया. इस दौरान सभी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रही. बिजली गुल होने के कारण पूरे क्षेत्र में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मानगो पावर सब स्टेशन के बालीगुमा फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से चार बजे तक 33केवी लाइन का काम किया गया. इस दौरान सुकना बस्ती, बालीगुमा क्षेत्र में बिजली पूरे दिन गुल रही. काली मंदिर पावर सब स्टेशन के पारडीह फीडर का लाइन सुबह 10 बजे से पांच बजे तक बंद रहा. फीडर बंद करने के बाद क्षेत्र में बिजली के खंभे लगाने का काम किया गया.
इस दौरान पारडीह फीडर के चेपापुल, तामोलिया, पारडीह क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कुंवर बस्ती हड्डी गोदाम क्षेत्र में भी दोपहर चार बजे तक पोल लगाने का काम किया गया.वहीं छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन के बिरसानगर जोन नंबर दो, पांच, छह व सात क्षेत्र में बिजली की सप्लाइ बंद रही.
हरि मंदिर क्षेत्र में भी पूरे दिन लाइन कटी रही. इस दौरान लाइन जोड़ने, एबी केबलिंग करने सहित ट्रांसफॉर्मर शुरू करने का काम किया गया. काम पूरा होने के बाद वोल्टास एजेंसी द्वारा सभी पावर सब स्टेशन के लोगों को रिपोर्ट दी गयी. उसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
मानगो में ठप रही जलापूर्ति : मानगो में शनिवार को पाइप लाइन को दुरुस्त करने के कारण जलापूर्ति ठप रही. मानगो रोड नंबर 15 के समीप जलापूर्ति पाइप लाइन फटने से जवाहर नगर रोड नंबर 15 व समता नगर में पिछले दो सप्ताह से गंदा व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है.
इसके विरोध में शुक्रवार को भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मानगो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था और सोमवार तक पानी सप्लाई में सुधार नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें