21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो सहारा सिटी दुष्कर्म केस में सीआइडी अब भी खाली हाथ

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में आने के बाद मुख्यमंत्री ने अगस्त 2018 में एक माह में सीआइडी को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है. दिलचस्प बात यह है कि मामले में […]

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में आने के बाद मुख्यमंत्री ने अगस्त 2018 में एक माह में सीआइडी को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है. दिलचस्प बात यह है कि मामले में अब तक तीन अनुसंधानकर्ता बदल चुके है.

केस की दो सीआइडी एसपी तक ने जांच की है लेकिन अब तक आरोपी डीएसपी अजय केरकेट्टा और इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी से पूछताछ तक नहीं की गयी. पीड़ित परिवार ने दोबारा मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की तो सीआइडी की जांच रिपोर्ट नहीं मिलने का हवाला दिया गया. इधर, बुधवार को हाईकोर्ट में अधिवक्ता राजीव कुमार ने केस की जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है.
केस में सीआइडी के तीन अनुसंधानकर्ता समेत दो सीआइडी एसपी तक इसकी जांच कर चुके है. जमशेदपुर कोर्ट में पीड़ित पक्ष ने सीआइडी की जांच में सुस्ती पर सवाल खड़ा किया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दुष्कर्म का आरोप डीएसपी व इंस्पेक्टर पर है इसलिए सीआइडी टीम सही जांच नहीं कर रही.
जांच का जिम्मा सीआइडी एसपी मनोज रतन चौथे को दिया गया है जबकि जांच अधिकारी सीआइडी डीएसपी विनोद रवानी बनाये गये हैं. इससे पूर्व जमशेदपुर की सीआइडी इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी और धनबाद की सीआइडी इंस्पेक्टर उषारानी केस की आइओ रह चुकी है.
मालूम हो कि मानगो थाना में पीड़िता की मां ने 19 जनवरी 2018 को प्राथमिकी दर्ज कराकर इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत महतो को नामजद आरोपी बनाया था. प्राथमिकी में एक महिला और एक का नाम दर्ज था.
पीड़िता ने अपने बयान में डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. केस में श्रीकांत को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है जबकि इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो घाघीडीह जेल में हैं. उनके जमानत की अर्जी रद्द हो चुकी है.
जांच का जिम्मा मिला, चार्ज नहीं लिया : डीएसपी. केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी (सीआइडी) विनोद रवानी ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें दुष्कर्म मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है. हालांकि अबतक उन्होंने चार्ज नहीं लिया है.
जांच रिपोर्ट सौंपने की जानकारी नहीं : एसपी सीआइडी. मामले की जांच कर रहे सीआइडी एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री जनसंवाद में सौंपनी है. केस में नया अपडेट नहीं है. अनुसंधानकर्ता को बदला गया है, फिलहाल डीएसपी केस की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें